गांव की एकता की मिसाल — दिगम्बर सिंह तोमर निर्विरोध चुने गए प्रधान 🔷
ग्राम पंचायत नराया ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दिगम्बर सिंह तोमर को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनकर यह साबित कर दिया कि जब नेतृत्व निष्कलंक हो, सोच विकास की हो और नीयत साफ हो, तो पूरा गांव एकमत होकर साथ खड़ा होता है।
यह न सिर्फ जीत है, बल्कि जनविश्वास की वह मुहर है जो बिना किसी चुनावी शोर-शराबे के लगी। यह निर्णय गांव की एकजुटता, भाईचारे और सकारात्मक राजनीति का परिचायक है।
दिगम्बर सिंह तोमर ने हमेशा सेवा को ही धर्म माना है, और अब उन्हें अवसर मिला है उस सेवा को पंचायत स्तर पर और मजबूत करने का। उनके नेतृत्व में गांव विकास, स्वच्छता और समृद्धि की नई मिसाल कायम करेगा — यही विश्वास नराया गांव की जनता ने जताया है।
“यह सिर्फ पद नहीं, यह जिम्मेदारी है — हर घर, हर व्यक्ति की तरक्की की।”
जौनसार बावर की आवाज